Dear Friends,
We have been constantly reading about rampant Corruption, Scams, and Fraud in our system. TV channels are flooded with latest updates and new’ discovery’ of’ unearthing’ of various ‘scams’ one after the other.
A chronological list of the ‘scams’ with details is already available in media. Catchy headlines such as ‘महा –घोटाला ’, ‘महा –महा घोटाला’ (and to be continued further), keep flashing on TV Channels and in print media.
Now, since ‘corruption’ has become a part of our life, I think we should legalize it and a ‘constitution’ like guidelines can also be implemented for corruption dividing it into ‘positive’ and ‘negative’ corruption. (I shall take it in details in a separate article).
Taking this positive approach and finding the new ‘opportunities’ in ‘corruption’ and thinking beyond the current level the following ‘inspirational’(?) thoughts came to mind.
We can take it further and add corruption to every sphere of our life(it has already reached there) and make applicable to other socio-economic-political –spiritual areas and promote it e.g. ‘excellence in corruption’, ‘awarding corrupt peoples’, film names-songs on corruption(in positive sense), books (best sellers on ‘corruption’), children’s games/toys, dolls, CD/DVD s etc.etc.
And I am confident, only ‘WE’ can develop an International standard on ‘being corrupt’.
Till then enjoy!
घोटालों से आगे………….
(एक भ्रष्टाचारी की आत्मगौरव कविता)
घोटालों से आगे जहान अभी और भी हैं,
भ्रष्टाचार की कहानी के किस्से अभी और भी हैं ,
कैसे कैसे डकारे हमने पब्लिक के करोड़ों रुपये ,
और ढूंढे नए नए नुस्खे पैसे कमाने के,
‘दास्ताँ-ऐ-बेईमानी ‘ तुम्हे सुनाना अभी और भी हैं,
जी चाहता हैं कि नित नए अनुसन्धान करतें रहें भ्रष्टाचार पर,
और करले पेटेन्ट अपनी कारगुजारियों का, ऐसें कि ,
कोई और न कर पाएं नक़ल हमारी बेईमानी की ,
‘आयाम’ दें ‘नए नए’ अपनी ‘काली करतूतों’ को हम,
इसमें असीमित संभावनाएं अभी और भी हैं,
घोटालों का रचें ऐसा इतिहास हम, के सदियों जहान में हों चर्चें हमारे,
और गर्व के साथ कह सके हम कि सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी,
भ्रष्टाचार की न छोडें गुंजाईश किसी भी संस्था या उप संस्था में,
हर मक़ाम पे लहराएँ पताका हमारे काले कारनामोंकी,
रिश्वत और घूसखोरी की इस राह पर तमाम मंजिलें अभी और भी हैं,
‘गबन’ और ‘घपलों’ के तो राजा हैं हम और ‘एक्सपर्ट’ हैं इस ‘फिल्ड ‘ के,
हमसे बढ़कर कोई क्या बना पायेगा, बना जायेंगे इतने ‘कीर्तिमान’ हम,
अपनी ही तूती बोलेगी ‘रिश्वत’,’घोटालें’,’बेईमानी’ और ‘भ्रष्टाचार’ के क्षेत्र में,
‘गिनीज’ क्या, और ‘ओस्कर ‘ क्या, ‘नोबल’ भी होगा हमारे ही क़दमों में,
हम ही होंगे सबसे आगे और चोटी पर, यह विश्वास हर कदम आज भी हैं,
तुम तो ‘नालायक ‘ हो जो अपनाते नहीं अपने देश को,और तो और,
हर बात या ‘गंभीर समस्या‘ को भी टालते हो कहकर कि ‘अपने बाप का क्या जाता हैं ‘,
पर हम ऐसा नहीं करते, और चाटते हैं खूब गले लगाकर इस देश को इतना,
और लूटते हैं यह मानकर कि जो कुछ भी हैं सब अपने ही बाप का हैं,
जानते हैं हम कि तुम्हारे निठल्लेपन और लाचारी की हदें अभी और भी हैं,
हम तो जी भर कर करतें हैं प्यार इस देश की सम्पदा से इतना कि,
कर जाते हैं ‘व्यवस्था’ अपनी ‘सात’ ‘पुश्तों’ के लिए भी,
तुम तो बस इसी तरह से देखते रहना तमाशा अपनी बर्बादी का,
और हाथ मलते रहना अपनी नाकामयाबी और नपुंसकता पर,
क्योंकि ऐ दोस्त तुम्हारे पास ‘मसलें’ इस ‘देश’ के सिवा ‘कई और’ भी हैं!
(यह गाथा आगे जारी हैं)