दीदी

तीतली का जो है फूलो से नाता,
है ऐसा ही तेरा मेरा प्यार |
होता है झगडा फिर भी लगता है,
कि है हमारा जनमो का साथ |
दीदी तुम्हारे बीना,
नही लगता कही मन |
तुम साथ होती हो तो लगता है की,
आ गये किसी सुंदर वन ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *